गेल नेतृत्व

श्री संदीप कुमार गुप्ता

श्री संदीप कुमार गुप्ता

अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, गेल (इंडिया) लिमिटेड

श्री संदीप कुमार गुप्ता , एक वाणिज्य स्नातक और द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के अध्येता (फेलो) तथा इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स के प्रतिष्ठित अध्येता (फेलो) भी हैं । श्री गुप्ता के पास तेल एवं गैस उद्योग में 36 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है ।

गेल में कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व श्री गुप्ता, फॉर्च्यून "ग्लोबल 500" में अग्रणी पीएसयू एकीकृत ऊर्जा कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और विभिन्न समूह कंपनियों के निदेशक मंडल में अगस्त 2019 से निदेशक (वित्त) के पद पर कार्यरत थे । वे कई समूह कंपनियों के बोर्ड में निदेशक भी थे । निदेशक (वित्त) के रूप में, वे वित्त एवं लेखा, कोषागार, मूल्य निर्धारण, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, अनुकूलन, सूचना प्रणाली, कॉर्पोरेट मामले, विधिक, उद्यम जोखिम प्रबंधन आदि के प्रभारी थे ।

श्री गुप्ता को कई व्यक्तिगत सम्मान प्राप्त हुए हैं जैसे जनवरी 2021 में महामारी के दौरान वित्तीय एवं जोखिम प्रबंधन के लिए आईसीएआई द्वारा मई 2022 में स्टार्टअपलेन्स डॉट कॉम द्वारा “सीए सीएफओ– वृहद कॉर्पोरेट– विनिर्माण एवं बुनियादी ढांचा श्रेणी”, के अन्तर्गत भारत के शीर्ष 30 सीएफओ के रूप में चुना गया; अप्रैल 2023 में इंडिया टुडे ग्रुप द्वारा “सर्वश्रेष्ठ सीईओ – तेल एवं गैस क्षेत्र” तथा फरवरी 24 में वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस द्वारा “सीईओ विथ एचआर ओरिएंटेशन” सम्मान प्राप्त हुए हैं ।

श्री गुप्ता महानगर गैस लिमिटेड, ब्रह्मपुत्र क्रैकर एंड पॉलीमर लिमिटेड एवं गेल गैस लिमिटेड जैसी कई अन्य कंपनियों के अध्यक्ष भी हैं तथा पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड के बोर्ड में निदेशक है । श्री गुप्ता भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के शीर्ष निकाय एससीओपीई के अध्यक्ष भी हैं और भारत के प्रमुख अनुसंधान एवं विकास संगठन सीएसाईआर के शासी निकाय के सदस्य हैं । वे यूएस-इंडिया सीईओ फोरम; ओआईडीबी बोर्ड; ओआईएसडी सुरक्षा परिषद; शासी परिषद, एफआईपीआई; शासी परिषद, सीएचटी; शासी निकाय, पीपीएसी; आईआईपीई, विशाखापत्तनम की सामान्य परिषद तथा आरजीआईपीटी, अमेठी की सामान्य परिषद के सदस्य भी हैं ।

Shri Rakesh Kumar Jain

श्री राकेश कुमार जैन

निदेशक (वित्त)

Shri Rakesh Kumar Jain

श्री दीपक गुप्ता

निदेशक (परियोजना)

Shri Ayush Gupta

श्री आयुष गुप्ता

निदेशक (मानव संसाधन)

Shri Sanjay Kumar

श्री संजय कुमार

निदेशक (विपणन)

श्री राजीव कुमार सिंघल

श्री राजीव कुमार सिंघल

निदेशक (व्यापार विकास)

श्री आशीष जोशी

श्री आशीष जोशी

सरकार द्वारा नामित निदेशक

Shri Kushagra Mittal

श्री कुशाग्र मित्तल

सरकार द्वारा नामित निदेशक

Shri Akhilesh Jain

श्री अखिलेश जैन

गैर-आधिकारिक स्वतंत्र निदेशक

Shri Sanjay Kashyap

श्री संजय कश्यप

गैर-आधिकारिक स्वतंत्र निदेशक

SmtKangabamInoachaDevi

श्रीमती कंगाबम इनोचा देवी

गैर-आधिकारिक स्वतंत्र निदेशक

Shri Yajurvendra Anil Mahajan

श्री यजुर्वेन्द्र अनिल महाजन

गैर-आधिकारिक स्वतंत्र निदेशक

मुख्य सतर्कता अधिकारी

श्री रजनेश सिंह

श्री रजनेश सिंह

कंपनी सचिव और अनुपालन अधिकारी

कंपनी सचिव

Shri Mahesh Kumar Agarwal

श्री महेश कुमार अग्रवाल

कंपनी सचिव और अनुपालन अधिकारी

इसके अलावा इस अनुभाग में