प्रेस विज्ञप्ति

10-05-2025

गेल (इंडिया) लिमिटेड


गेल और कर्नाटक सरकार द्वारा 1 जीडब्ल्यू तक की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

नई दिल्ली, 10 मई, 2025 :गेल (इंडिया) लिमिटेड और कर्नाटक सरकार ने राज्य में 1 गीगा वाट (जीडब्ल्यू) तक की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना का पता लगाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौता ज्ञापन पर दिनांक 09 मई, 2025 को बेंगलुरु में श्री एमबी पाटिल, माननीय बृहद्ध और मध्यम उद्योग और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास मंत्री, कर्नाटक सरकार और श्री के.जे. जॉर्ज, माननीय ऊर्जा मंत्री, कर्नाटक सरकार की उपस्थिति में डॉ. एस. सेल्वाकुमार, प्रधान सचिव, वाणिज्य और उद्योग विभाग, कर्नाटक सरकार और श्री परिवेश चुघ, कार्यकारी निदेशक (एसडी और नवीकरणीय), गेल द्वारा हस्ताक्षर किए गए।

समझौता ज्ञापन के तहत, कर्नाटक सरकार गेल को राज्य सरकार की प्रचलित नीतियों/नियमों और विनियमों के अनुसार इस राज्य के संबंधित विभागों से आवश्यक अनुमतियां/पंजीकरण/अनुमोदन/मंजूरी/प्रोत्साहन आदि प्राप्त करने में मदद करेगी। गेल का आशय पांच वर्षों की अवधि के भीतर 1 गीगावॉट तक की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करने का है।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री एम. बी. पाटिल ने कहा कि "हम कर्नाटक में गेल के रणनीतिक हित का स्वागत करते हैं। यह समझौता ज्ञापन औद्योगिक विकास को आगे बढ़ाते हुए स्वच्छ ऊर्जा निवेश को सुविधाजनक बनाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। कर्नाटक राज्य की नीति पारिस्थितिकी तंत्र, कुशल कार्यबल और भूमि की उपलब्धता हेतु सतत विकास पर केंद्रित कंपनियों के लिए एक स्वाभाविक भागीदार बनाती है।

इस अवसर पर श्री के. जे. जॉर्ज ने कहा कि "नवीकरणीय ऊर्जा में अग्रणी के रूप में कर्नाटक को भारत के स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन को प्राप्त करने में गेल के साथ सहयोग करके प्रसन्नता हो रही है । यह साझेदारी हरित ऊर्जा केंद्र के रूप में हमारे राज्य की स्थिति को मजबूत करेगी और रोजगार सृजन और इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में योगदान देगी।"

Also in this Section