07-08-2025
गेल (इंडिया) लिमिटेड
गेल (इंडिया) लिमिटेड और हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने संयुक्त रूप से महत्वपूर्ण खनिज संसाधनों की खोज और विकास के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
नई दिल्ली, 7 अगस्त, 2025 गेल (इंडिया) लिमिटेड और हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) ने भारत और विदेशों में महत्वपूर्ण खनिज संसाधनों की खोज और विकास पर सहयोग करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
श्री संजय अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक (व्यापार विकास एवं अन्वेषण और उत्पादन), गेल और श्री बिनोद कुमार गुप्ता, कार्यकारी निदेशक (खनन)-संसाधन योजना, एचसीएल ने श्री आर. के. सिंघल, निदेशक (व्यापार विकास), गेल और श्री संजीव के. सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एचसीएल के साथ दोनों संगठनों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
हिंदुस्तान कॉपर और गेल के बीच यह रणनीतिक साझेदारी भारत के महत्वपूर्ण खनिज क्षेत्र में एक उल्लेखनीय विकास को चिह्नित करती है, संभावित रूप से इन महत्वपूर्ण संसाधनों में देश की आत्मनिर्भरता को बढ़ाती है और इसकी बढ़ती प्रौद्योगिकी एवं स्वच्छ ऊर्जा उद्योगों का समर्थन करती है । यह सतत विकास पर भारत के बढ़ते ध्यान और खनन और खनिज प्रसंस्करण में घरेलू क्षमताओं को मजबूत करके आयातित संसाधनों पर निर्भरता को कम करने की आवश्यकता को भी दर्शाता है।
यह समझौता ज्ञापन विदेशों में रणनीतिक अवसरों की खोज करते हुए भारत की खनिज संपदा की क्षमता को अनलॉक करने की दिशा में एक दूरदर्शी कदम का प्रतिनिधित्व करता है। यह सहयोग राष्ट्रीय विकास, तकनीकी प्रगति और स्थायी संसाधन प्रबंधन के लिए दोनों कंपनियों की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।
गेल के बारे में
गेल, एक महारत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारत की अग्रणी प्राकृतिक गैस ट्रांसमिशन और वितरण कंपनी है, जिसके पास गैस ट्रांसमिशन और वितरण पाइपलाइन, प्रसंस्करण और पेट्रोकेमिकल्स संयंत्र हैं, इसके अलावा भारत में अपस्ट्रीम तेल एवं गैस ब्लॉक तथा एलएनजी रीगैसिफिकेशन टर्मिनल में भी इसकी अभिरुचि है । गेल देश की ऊर्जा अवसंरचना को बढ़ावा देने और प्राकृतिक गैस, पेट्रोकेमिकल्स और अक्षय ऊर्जा में विभिन्न पहलों के माध्यम से सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है । अधिक जानकारी के लिए, कृपया www.gailonline.com देखें ।