गेल के प्रोजेक्ट "अवंत" का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के अल्पविकसित और वंचित बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता में अभिनव उपायों एवं प्रगति के मूल्यांकन को निरंतर आंकने के माध्यम से सुधार एवं बढ़ावा लाना है
गेल इंडियन स्पीडस्टार, 2020 ओलंपिक में एथलेटिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए जमीनी स्तर से प्रतिभा को खोज कर तैयार करने की सीएसआर की एक अनूठी पहल है ।
उच्च शिक्षा तक पहुंच में बाधाओं को खत्म करने के उद्देश्य सहित, गेल उत्कर्ष, गेल (इंडिया) लिमिटेड की एक प्रमुख कॉर्पोरेट सीएसआर पहल है, जिसके अंतर्गत हाशिए पर रहने वाले समुदायों के छात्रों को आईआईटी/इंजीनियरिेंग प्रवेश परीक्षाओं की प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने के लिए विशिष्ट आवासीय कोचिंग / सघन मेंटरिंग प्रदान की जाती है ।
गेल (इंडिया) लिमिटेड ने ‘स्प्रेड द वार्म्थ' - दिल्ली के बेघर और वंचित लोगों के लिए सांझा एवं देखरेख करने के एक अनूठे अभियान का आयोजन किया । इस सर्दी, गेल के कर्मचारियों ने खुद कपड़े, ऊन और सर्दियों के अन्य जरूरी सामानों का दान देकर और एकत्र करके सीएसआर का दायित्व निभाया है ।
स्वच्छ भारत अभियान के भाग के रूप में, गेल ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के स्मारक, पुराना किला और सफदरजंग मकबरे को अपनाया है और उनकी रखरखाव और सामान्य सफाई के लिए प्रतिबद्ध है।